मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा-दिल्ली रेल लाइन पर मंगलवार रात वृंदावन रोड और आझई स्टेशनों के बीच कोयले से लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद बुधवार को पटरी की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और रेलवे प्रशासन ने शाम तक सभी चारों लाइन पर यातायात बहाल करने का लक्ष्य रखा है।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह और आगरा मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बहाली कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद रात में ही चौथी लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया था, जबकि बुधवार सुबह 7 बजे से तीसरी लाइन भी चालू कर दी गई। इसके साथ ही दिल्ली की ओर आने-जाने वाली गाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, पटरी से उतरी बोगियों को रास्ते से हटा दिया गया है और अब कोयले को हटाने का कार्य जारी है। ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन की मरम्मत के बाद अप और डाउन दोनों मुख्य लाइन को भी जल्द चालू कर दिया जाएगा।
प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के संबंध में अभी कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। राहत एवं बहाली कार्य पूर्ण होने के बाद ही जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इससे पहले मथुरा स्टेशन के अधीक्षक एन. पी. सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह से तीसरी लाइन पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि स्थिति को सामान्य करने के प्रयास निरंतर जारी हैं।