रायबरेली : रायबरेली की 21 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का संकेत देते हुए एक संदेश पोस्ट किया लेकिन इस सोशल मीडिया मंच के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ने तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस को सतर्क कर दिया जिसने त्वरित कार्रवाई कर समय रहते युवती को बचा लिया।
मिल एरिया पुलिस थाने के अंतर्गत देवानंदपुर नई बस्ती की निवासी और स्नातक की अंतिम वर्ष की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर कैप्सूल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ संदेश लिखा था, ‘अलविदा... सॉरी मम्मा पापा।’
इंस्टाग्राम पर 16 जून को शाम 7:42 बजे की गई इस पोस्ट के बाद मेटा ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया केंद्र को तत्काल अलर्ट कर दिया। अलर्ट को तुरंत राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण तक पहुंचाया गया, जिन्होंने अधिकारियों को इंस्टाग्राम खाते से जुड़े फोन नंबर का उपयोग करके महिला के स्थान का पता लगाने का आदेश दिया। जांच के आधार पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।
अलर्ट मिलने के महज 8 मिनट के भीतर मिल एरिया थाने से पुलिस की एक टीम युवती के घर पहुंची और उसे सुरक्षित पाया, लेकिन वह मानसिक रूप से परेशान थी। उसे तुरंत काउंसलिंग और मेडिकल सहायता दी गई। साथ ही पुलिस ने उसके परिवार से भी बात की।
मिल एरिया थाने के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया, युवती अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी, लेकिन उसके माता-पिता उस पर शादी का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान होकर उसने यह पोस्ट किया। गनीमत रही कि हमें समय रहते अलर्ट मिल गया और हम हस्तक्षेप कर पाए। अब वह और उसका परिवार दोनों ही मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए सहमत हो गए हैं।