पूर्व विधायक विजय जौली 
उत्तर प्रदेश

साइबर ठगी का शिकार बने पूर्व भाजपा विधायक विजय जौली

अयोध्या में कमरे बुक करने का झांसा देकर ठगे हजारों रुपये

नयी दिल्ली/अयोध्या : भाजपा की दिल्ली इकाई के नेता और पूर्व विधायक विजय जौली ने दावा किया कि साइबर अपराधियों ने एक फर्जी वेबसाइट के जरिए अयोध्या में कमरे बुक करने का झांसा देकर उनसे हजारों रुपये ठग लिये। संगम विहार से भाजपा के पूर्व विधायक जॉली ने 23 अप्रैल, 2023 को अयोध्या में राम मंदिर के ‘जलाभिषेक’ के लिए दुनिया भर की 156 नदियों से जल की व्यवस्था की थी।

जॉली ने एक बयान में कहा कि उनकी एनजीओ ‘दिल्ली स्टडी ग्रुप’ इस साल 23 अप्रैल को 100 लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए लेकर जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि जालसाजों ने अयोध्या स्थित एक लोकप्रिय धर्मशाला के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई और उनसे ‘हजारों रुपये ठग लिये गये। जॉली ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई में शिकायत दर्ज कराई है।

SCROLL FOR NEXT