विरोध प्रदर्शन 
उत्तर प्रदेश

पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन, PM मोदी का कानपुर दौरा स्थगित

पीएम नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को कानपुर दौरा था

लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की और वारदात में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को होने वाला कानपुर का दौरा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने भी विभिन्न जिलों में अपने तमाम कार्यक्रम निरस्त कर दिये।

कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को गुरुवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत निर्मित मार्ग तथा कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद पैदा हुए सूरतेहाल को देखते हुए उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है।

संत कबीर नगर में बार एसोसिएशन ने पहलगाम की घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और इसमें लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य बंद रखने की अपील करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषी लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की।

वकीलों ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शाहजहांपुर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल और जोरदार जवाबी कार्रवाई की मांग की।

SCROLL FOR NEXT