सांकेतिक चित्र 
उत्तर प्रदेश

यूपी में अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

आरोपी हरियाणा स्थित एक नामी कंपनी का डिलीवरी बॉय

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में हरियाणा स्थित एक नामी कंपनी के प्रतिनिधि (डिलीवरी बॉय) के तौर पर काम करने वाले 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुधांशु के रूप में हुई है। उसने बताया कि शुक्रवार को जब वह अवैध हथियार पहुंचाने जा रहा था उसी समय पुलिस ने रामराज थाना क्षेत्र में उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 देसी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सुधांशु दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त है। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके छह अन्य साथी भी इस अपराध में संलिप्त हैं जिन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुमार ने बताया कि सुधांशु का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

SCROLL FOR NEXT