लखनऊ में पार्टी मुख्‍यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे 
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे का आरोप, समाज को ‘बांटना’ चाहती है सरकार

कांग्रेस नेता का बयान: एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील

लखनऊ : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने शनिवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पूरे समाज को 'बांटना' चाहती है और कहा कि हमें एकजुट होकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना है। पांडेय यहां पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पांडेय ने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी जी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं। हम सब उनके प्रेम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, आज के इस दौर में जब मौजूदा सरकार पूरे समाज को बांट देना चाहती है, तब हमें एकजुट होकर एक दूसरे के साथ मिलकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा, यह वक्त है कि हम होली के भाईचारे और एकजुटता के मंत्र को आत्मसात कर लें और पूरे समर्पण के साथ 2027 की तैयारी जुट जाएं। राय ने कहा, हम भाजपा की नफरत की सियासत का जवाब भारत के अमन चैन और सद्भाव की भावना से देंगे। हम पूरे प्रदेश को प्रेम के एक सूत्र में बांधकर इनके समाज को बांटने के कुत्सित प्रयासों से लडेंगे।

SCROLL FOR NEXT