महुआ मोइत्रा- योगी आदित्यनाथ 
उत्तर प्रदेश

महुआ मोइत्रा के बयान पर भड़के सीएम योगी, बोले- अमित शाह पर की गई टिप्पणी निंदनीय

भाजपा के कई नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ को घेरा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गयी कथित अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है।

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा की गयी असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य तथा घोर निंदनीय है।

उन्होंने लिखा, तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कुसंस्कारों को प्रकट करती यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाले प्रत्येक भारतीय का अपमान है। तृणमूल कांग्रेस को इस अभद्र टिप्पणी के लिए अविलंब समूचे देश से माफी मांगनी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर लिखा, वंदे मातरम् का मंत्र देने वाले राज्य (पश्चिम बंगाल) की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी पर जो टिप्पणी की है, वह निहायत ही घोर असंसदीय और आपत्तिजनक है। उसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके लिए देश एवं पश्चिम बंगाल की जनता उनको कतई माफ नहीं करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, मोइत्रा यह भलीभांति जानती हैं कि यह अमित शाह जी ही हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 को इतिहास बना दिया। अधिकतर नक्सली जिलों को मुख्यधारा में लाने के साथ घुसपैठियों पर लगातार लगाम कसने का काम किया है। देश की आंतरिक सुरक्षा पर सख़्त निगरानी का उनका ख़ाका काम कर रहा है।

मौर्य ने कहा, दरअसल, श्रीमती मोइत्रा बेहतर तरीके से समझती हैं कि उनकी तृणमूल कांग्रेस सबसे ज्यादा राजनीतिक खौफ अमित शाह जी से ही खाती है। अगले विधानसभा चुनाव में अमित शाह जी उनकी पार्टी की बाज़ी पलट सकते हैं। घुसपैठियों को सबसे ज़्यादा खौफ भी उन्हीं से है। ऐसे में उनको अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए श्रीमती मोइत्रा ने अभी से श्री अमित शाह जी के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने एक पोस्ट में कहा, तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी पर की गई असंसदीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।

पाठक ने कहा, एक सुसंस्कृत राष्ट्र में इस तरह की असंसदीय भाषा कतई स्वीकार नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं उनकी पार्टी को इस अभद्र टिप्पणी के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर कहा कि उनका 'सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए।'

मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में गुरुवार को एक कार्यक्रम में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीमा सुरक्षा पर अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है।

तृणमूल सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन का हवाला देते हुए कहा, लाल किले से खड़े होकर प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि घुसपैठिए जनसांख्यिकीय बदलाव कर रहे हैं। लेकिन जब वह यह कह रहे थे, तब उनके गृह मंत्री अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे और ताली बजा रहे थे।

उन्होंने इसके बाद शाह पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, अगर हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर दूसरे देश के लोग हर दिन घुस रहे हैं, अगर हमारे नागरिक शिकायत करते हैं कि घुसपैठिए हमारी माताओं और बहनों पर नजर रख रहे हैं और हमारी जमीन छीन रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT