बलरामपुर : उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। वह बलरामपुर न्यायालय में लिपिक के तौर पर काम करता है। वाराणसी के रहने वालेराजेश उपाध्याय की पत्नी के नाम पुणे में एक जमीन है। इस जमीन की 16 करोड़ रुपए की डील की जांच एटीएस कर रही है। संदेह है कि यह डील हवाला और धर्मांतरण से प्राप्त धन से जुड़ी है।
सूत्रों के अनुसार, राजेश उपाध्याय जमीन सौदों में दलाली के माध्यम से काले धन को सफेद करने का काम करता था। छांगुर बाबा के नेटवर्क में कई सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। जांच में अब तक कई नाम सामने आए हैं। इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। राजेश के खिलाफ राजद्रोह की साजिश, धोखाधड़ी, वर्गों के बीच नफरत फैलाने और धर्म परिवर्तन कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। राजेश वर्तमान में लखनऊ के चिनहट में रह रहा था।