मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया 
उत्तर प्रदेश

काशी में 24 जून को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का लिया जायजा

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन की तैयारियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे के तहत मंगलवार सुबह होटल ताज पहुंचे। यहां 24 जून को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन की तैयारियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम द्वारा बैठक के संबंध में की गयी तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान भी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक से जुड़ी तैयारियों पर जोर दिया था। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मेजबान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे।

SCROLL FOR NEXT