राम मंदिर 
उत्तर प्रदेश

अयोध्या : राम मंदिर में मंगलवार से राम दरबार, परिसर के अन्य मंदिरों में होगी प्राण प्रतिष्ठा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अति विशिष्‍ट अतिथि होंगे शामिल

अयोध्या : अयोध्या के भव्य राम मंदिर के राम दरबार और परिसर के अन्य मंदिरों में मंगलवार से शुरू हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि भव्य राम मंदिर के राम दरबार और परिसर के अन्य मंदिरों में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक अभेद्य सुरक्षा और प्रबंधन योजना तैयार की गई है। सोमवार शाम से ही उप्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो ने आधा दर्जन बख्तरबंद वाहनों के साथ ‘रेड जोन’ में मंदिर परिसर की सुरक्षा की कमान संभाल ली है।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंदिर परिसर में चौबीसों घंटे निगरानी की योजना बनाई गई है, जिसके तहत तीन पालियों में कमांडो को तैनात किया गया है। राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद, जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम दरबार और परिसर के अन्य मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की योजना बनाई है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना सहित परकोटे में स्थित छह अन्य मंदिरों में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अति विशिष्‍ट अतिथि शामिल होंगे।

अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार शाम सरयू तट से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। यह यात्रा वीणा चौक, रामपथ, सिंगार हाट और रंग महल बैरियर से होते हुए राम जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंची। तीन और जून को सुबह 6:30 बजे से 12 घंटे तक अनुष्ठान होंगे, जिसमें 1975 मंत्रों के साथ अग्नि देवता को आहुति दी जाएगी। इसके साथ ही हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया जाएगा। मुख्य समारोह पांच जून को होगा, जिसमें राम दरबार (श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान) की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ छह अन्य मंदिरों में देव प्रतिमाओं की स्थापना होगी।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस समारोह में चार प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अनुष्ठान के अलावा मां सरयू त्रयोदशी जन्मोत्सव, ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

SCROLL FOR NEXT