रेलवे स्टेशन 
उत्तर प्रदेश

आंवला रेलवे स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव, मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिया आश्वासन

यूपी के मंत्री ने मनोना धाम के श्रद्धालुओं को ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया

बरेली : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को मनोना धाम खाटू श्याम मंदिर के श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया कि बरेली के आंवला रेलवे स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय के साथ चर्चा की जा रही है। पशुपालन मंत्री जिले के प्रसिद्ध मनौना धाम के दौरे पर थे और इस दौरान स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने आंवला स्टेशन पर कम संख्या में ट्रेन के ठहराव का मुद्दा रखा।

सिंह ने कहा, रेल मंत्री और संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है। जल्द ही आंवला से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव यहां होगा। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवाओं को भी बढ़ाया जाएगा। मनौना धाम में मंत्री ने खाटू श्याम के समक्ष मत्था टेका और पूरे राज्य में पशुधन के स्वास्थ्य और पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कामना की। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की।

SCROLL FOR NEXT