भाजपा सांसद हेमा मालिनी 
उत्तर प्रदेश

अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने किया यमुना नदी को स्वच्छ रखने का आह्वान

पृथ्‍वी दिवस के अवसर पर ब्रजवासियों से आह्वान

मथुरा : मशहूर सिने अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को पृथ्‍वी दिवस के अवसर पर ब्रजवासियों से यमुना नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पृथ्वी दिवस का ध्येयवाक्य ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ प्रधानमंत्री मोदी की प्रमुख सब्सिडी योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अनुरूप है। हेमा मालिनी ने कहा, यह योजना न केवल लोगों को पैसे बचाने का अवसर देती है, बल्कि बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए हमारे प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव भी कम करती है।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू ‘रूफटॉप’ सौर पहल है जिसके तहत 10 मार्च, 2025 तक 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से संचालित करने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है।

सांसद ने कहा कि 13 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह परिवर्तनकारी योजना भारत के ऊर्जा परिदृश्य को तेजी से नया आकार दे रही है। इस बीच, मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा शुरू की गयी एक अन्य अनूठी योजना बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब तक 850 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। जिलाधिकारी की इस योजना के तहत हर शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण और नए शस्त्र लाइसेंस आवेदक को 10 पेड़ लगाना अनिवार्य है।

SCROLL FOR NEXT