सांकेतिक छवि 
उत्तर प्रदेश

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा : बस की ट्रक से टक्कर में 2 लोगों की मौत, 15 घायल

दिल्ली से बिहार जा रही बस में यात्री सवार थे

आगरा : आगरा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर बुधवार तड़के खड़े ट्रक से एक बस के टकराने से 2 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। दिल्ली से बिहार जा रही बस में यात्री सवार थे। फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास यह बस रात करीब एक बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, टक्कर लगने से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सहायक पुलिस आयुक्त अमन दीप ने बताया, हमें देर रात घटना की सूचना मिली और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

SCROLL FOR NEXT