प्रतीकात्मक चित्र  
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात गंडक नहर की सड़क पर नवल छपरा गांव के पास की है जब गुलहरिया गांव निवासी अरुण (20) और विशाल (22) मोटरसाइकिल से बंजारीपट्टी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में उनका दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराया।

कुशीनगर: कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर नहर के पुल से टकराने के कारण वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात गंडक नहर की सड़क पर नवल छपरा गांव के पास की है जब गुलहरिया गांव निवासी अरुण (20) और विशाल (22) मोटरसाइकिल से बंजारीपट्टी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते उनका दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराया।

उसने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसने बताया कि विशाल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया गया।

SCROLL FOR NEXT