टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग 
उत्तर प्रदेश

आगरा में कैंटर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, दोनों में लगी आग, जिंदा जला कैंटर चालक

ग्वालियर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुआ यह हादसा

आगरा : आगरा पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) के सैंया पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कैंटर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गयी जिससे कैंटर चालक की जलकर मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, कैंटर और ट्रक की टक्कर की वजह से दोनों वाहनों में आग लग गयी और इस हादसे में कैंटर ड्राइवर मोहर सिंह (40) की जलकर मौत हो गयी। ग्वालियर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ। खड़े ट्रक को कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। आग लगने से ट्रक और कैंटर दोनों का सामान भी जलकर खाक हो गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देवेश सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मचारी मौके पर आए और आग पर काबू पाया। एसीपी ने बताया कि मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की वजह से ग्वालियर राजमार्ग पर यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा।

SCROLL FOR NEXT