पंप 
उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में बिना वैध लाइसेंस के संचालित किए जा रहे 9 डीजल पंप सील

घटिया गुणवत्ता के डीजल की बिक्री करने की शिकायत

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने बिना वैध लाइसेंस के संचालित किए जा रहे 9 डीजल पंपों को सील कर दिया है। जिलाधिकारी (डीएम) धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि उनके कार्यालय को घटिया गुणवत्ता के डीजल की बिक्री के बारे में कई शिकायतें मिली थीं जिन पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में 9 टीम गठित कीं।

सिंह ने बताया कि इन पंपों पर एक साथ निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा, निरीक्षण के दौरान पंप मालिक वैध लाइसेंस या किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके कारण पंपों को तत्काल सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अग्रिम जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT