12 बेटियों ने नीट किया पास 
उत्तर प्रदेश

मिर्जापुर के सर्वोदय विद्यालय की 12 लड़कियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) परीक्षा पास की

ये 12 छात्राएं एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से हैं

मिर्जापुर : जिले के सुदूरवर्ती मरिहान इलाके में स्थित एक सरकारी आवासीय विद्यालय की 12 दलित और ओबीसी लड़कियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) में सफलता प्राप्त की है। सभी 12 छात्राएं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों से हैं। ये छात्राएं मरिहान के सर्वोदय विद्यालय की उन 25 लड़कियों में शामिल हैं, जिन्होंने नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) परीक्षा दी थी। नीट के नतीजे 14 जून को घोषित किए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा पास करने वाली छात्राओं में श्वेता पाल, कुमारी पूजा रंजन, प्रिंसी, कोमल कुमारी, लक्ष्मी, अनुराधा, सभ्या प्रजापति, दीप्ति और पूजा सोनकर शामिल हैं। अपनी सफलता से उत्साहित छात्रा श्वेता पाल ने कहा, शिक्षकों और वार्डन ने हमेशा हम पर नजर रखी और सुनिश्चित किया कि हम अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखें। हमारे शिक्षक हमेशा मदद के लिए उपलब्ध रहते थे। जब हमें ब्रेक की ज़रूरत होती थी तो हम इनडोर और आउटडोर गेम भी खेलते थे।

श्वेता पाल के पिता हीरा लाल ने स्कूल की शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, कॉलेज और छात्रावास की सुविधाएँ बहुत अच्छी थीं। शिक्षक सहयोगी और उत्साहवर्धक थे। पूजा रंजन के पिता रमेश रंजन ने बताया, पूजा बहुत खुश है कि उसने अपने पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर ली।

उन्होंने बताया कि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए मरिहान आने से पहले पूजा सोनभद्र के सर्वोदय विद्यालय में पढ़ती थी। उन्होंने कहा, उसने यूपी बोर्ड की परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और प्रतिदिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई की - पांच घंटे कोचिंग, छह से सात घंटे घर पढ़ाई और छह घंटे स्कूल में पढ़ना। जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने कहा, सरकारी स्कूलों को आदर्श के रूप में पेश करने के लिए मरिहान का सर्वोदय विद्यालय मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT