कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी आज सोमवार को मुर्शिदाबाद के लिए रवाना होंगी। कल मंगलवार काे सीएम हिंसा प्रभावित इलाकाें का दौरा कर सकती हैं। सीएम ने पहले ही कहा था कि वह मई के प्रथम सप्ताह में मुर्शिदाबाद जायेंगी। वक्फ विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद सीएम का यह पहला दौरा है। आज सीएम बहरमपुर के सर्किट हाउस में ठहरेंगी। एक बैठक की संभावना है तथा कल शमशेरगंज जायेंगी। सूत्रों के मुताबिक सीएम यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सकती हैं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक सीएम के इस दौरे के दौरान कई सरकारी परियोजनाओं की भी सौगातें दी जा सकती हैं। मुर्शिदाबाद हिंसा में प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान किये जाने की संभावना है। कई घोषणाएं भी कर सकती हैं। बता दें कि पहले ही यह घोषणा की गयी है कि मारे गये लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता, जिनका घर जला है उन्हें बांग्लार बाड़ी तथा जिनकी दुकानों का नुकसान हुआ है उनकी भी मदद की जायेगी। ऐसे में सीएम का मुर्शिदाबाद दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है। सीएम अपने इस दौरे से क्या संदेश देती है इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।