टॉप न्यूज़

ममता का आरोप, बांग्ला भाषी को भाजपा बता रही है बांग्लादेशी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर जमकर बरसी। सीएम ने आराेप लगाया कि बांग्ला बोलने पर भारतीय को निशाना बनाया जा रहा है। यहां तक कि वैध दस्तावेज धारकों को भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बताया जा है। सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब मुख्यमंत्री ने भाजपा-शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ पार्टी द्वारा दमनात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए कि आप वास्तविक भारतीय नागरिकों को सिर्फ उनकी भाषा के आधार पर बांग्लादेशी बता रहे हैं। बांग्ला के साथ-साथ गुजराती, मराठी और हिंदी में बोलने में भी गर्व महसूस होना चाहिए। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं इन सभी भाषाओं में बोल सकती हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘एक ओर आप भारतीयों को उनके द्वारा बोले गए शब्दों के कारण बांग्लादेशी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आप इन लोगों को, जिनके पास मतदाता पहचान पत्र, पैन और आधार कार्ड हैं, अपने राज्यों में आजीविका कमाने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं।’

SCROLL FOR NEXT