टॉप न्यूज़

हम अपने नायकों को सलाम करते हैं, ईडन में लगे पोस्टर

कोलकाता : हम सभी का गर्व हमारी सेना पर हर किसी को नाज है। जिस तरह से सेना ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया है, उसके बाद चारों ओर सेना के शौर्य का डंका बज रहा है। अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने भारतीय सेना को सैल्यूट किया है। सोमवार को सीएबी ने ईडन गार्डन्स पर भारतीय सैनिकों की उपलब्धियों पर एक विशाल पोस्टर लगाया। भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए पोस्टर पर लिखा है, शक्ति, एकजुटता, कृतज्ञता। इसके नीचे लिखा है, हम आभारी हैं, हमें गर्व है। हम अपने नायकों को सलाम करते हैं। इस पर सीएबी प्रेसिडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है। वे हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं और इसीलिए हम शांति से रह रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT