सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया कब शुरू होगी? इस पर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को मंगलवार को विधानसभा सत्र में सवालों का सामना करना पड़ा। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने विधानसभा में कहा कि पिछले साल नामांकन प्रक्रिया 19 जून 2024 को शुरू हुई थी। इस साल भी 19 जून से पहले यूजीसी नियम अनुसार ऑनलाइन पोर्टल चालू करने की उम्मीद है। बीजेपी विधायक विश्वनाथ कारक के प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि दाखिला प्रक्रिया में कोई विलंब नहीं हुआ है। इस बार भी हम आशावादी हैं कि 19 जून से पहले प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, विशिष्ट शैक्षणिक वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुरू किया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष अभी शुरू नहीं हुआ है। राज्य में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के परिणाम 7 मई को प्रकाशित हुए थे। एक महीना से अधिक समय हो गया है। कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश शुरू नहीं होने से छात्रों और अभिभावकों में चिंता की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। इस बार एडमिशन में देर नहीं हुई है।