दुर्घटना स्‍थल का भवावह मंजर -
टॉप न्यूज़

अहमदाबाद विमान हादसा : डीएनए मिलान से 119 मृतकों की हुई पहचान

76 लोगों के शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद : अहमदाबाद में विमान हादसे के 4 दिन बाद, अब तक डीएनए मिलान के माध्यम से 119 मृतकों की पहचान कर ली गई है और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 76 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं। 12 जून को विमान दुर्घटना में कई लोग इतनी बुरी तरह जल गए थे कि उनके शव पहचाने नहीं जा सके।

एक और शव निकाला गया, ब्लैक बॉक्स का वॉयस रिकॉर्डर भी मिला : विमान दुर्घटना स्थल पर सोमवार को एक और शव मिला है। मलबा हटाने के दौरान विमान के पिछले हिस्से में एक तार से जुड़ा वॉयस रिकॉर्डर मिला, जिसे इसकी जांच करने में सक्षम एएआईबी को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) मिल गए हैं।

पूर्व सीएम रुपाणी को अंतिम विदाई : इधर, रूपाणी के श्व को अहमदाबाद से चार्टर्ड प्लेन के जरिए राजकोट लाया गया। एक घंटे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई नेता शामिल हुए। एजेंसियां

क्या थी घटना : जानकारी हो कि गत गुरुवार को अपराह्न 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लंदन जाने वाले इस विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था। दुर्घटना में 29 अन्य लोग भी मारे गए, जिनमें से पांच एमबीबीएस छात्र थे।

SCROLL FOR NEXT