अहमदाबाद : अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिविल अस्पताल के अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने कहा कि डीएनए नमूनों के आधार पर अब तक 6 पीड़ितों की पहचान कर ली है और शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले, परिजनों द्वारा पहचान कर लेने के बाद 8 शव अस्पताल ने रिश्तेदारों को सौंप दिये गए थे और इन शवों की डीएनए प्रोफाइलिंग की जरूरत नहीं पड़ी थी। चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि विमान दुर्घटना स्थल से अब तक करीब 270 शव अस्पताल लाए जा चुके हैं। इस भयानक हादसे में विमान पर बैठे चालक दल के सदस्यों सहित 242 यात्रियों और में 241 की मौत हो गई है। मात्र एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था
पटेल ने कहा कि अन्य पीड़ितों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग जारी है क्योंकि उनके शव पहचान से परे जल चुके थे। अब तक मिलान प्रक्रिया के बाद छह डीएनए नमूनों के नतीजे आ चुके हैं। हमने इन छह व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को सिविल अस्पताल से शव लेने के लिए सूचित कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि एक पीड़ित का परिवार आज शव ले जाएगा, जबकि दूसरे का परिवार रविवार सुबह शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचेगा। गांधीनगर में एफएसएल में बैठक के बाद मंत्री संघवी ने कहा कि डीएनए मिलान की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।