सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का मॉनसून सत्र 9 जून से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में कई अहम विधेयक पेश होने की पूरी संभावना है। गुरुवार को विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि कि 9 जून से सत्र के शुरू होने की संभावना है। मानसून सत्र कम से कम दो सप्ताह या उससे थोड़ा अधिक समय तक चलेगा। इस सत्र में कई अहम विधेयक पेश होंगे वहीं शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। सेना को सलाम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन पर एक विशेष प्रस्ताव भी लाया जाएगा। स्पीकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालाँकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सेना को धन्यवाद देने का प्रस्ताव कब लाया जाएगा। यह निर्णय विधानसभा की कार्य समिति की बैठक में लिया जाएगा। बता दें कि पहलगाम में 26 लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और मुख्य भूमि पाकिस्तान में कम से कम नौ आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया। उस ऑपरेशन का नाम था 'ऑपरेशन सिंदूर'। सेना की इस सौर्य पर विधानसभा धन्यवाद देगा।