टॉप न्यूज़

राज्यपाल की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है : ममता

मुर्शिदाबाद में हालात है सामान्य

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है। रिपाेर्ट में उल्लेख किया गया है कि ‘कट्टरपंथ और उग्रवाद की दोहरी समस्या’ राज्य के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। स्थिति को संभालने के लिए संविधान में सभी प्रावधान हैं। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत भी विकल्प बने रहेंगे। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने साफ कहा कि उन्हें राज्यपाल की इस रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। राज्यपाल अस्वस्थ हैं और वे अस्पताल में हैं। मैं भगवान से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। सोमवार को सीएम ने मुर्शिदाबाद रवाना होने से पहले कहा कि हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में स्थिति सामान्य हो गई है। मीडिया के प्रश्न पर सीएम ने कहा कि माफ कीजिए, उन्हें रिपोर्ट के साथ ही राज्य में अनुच्छेद 356 के संभावित क्रियान्वयन के बारे में राज्यपाल द्वारा उल्लेख किये जाने के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। राज्यपाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

मैं पहले मुर्शिदाबाद जा सकती थी लेकिन...

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं मुर्शिदाबाद पहले भी जा सकती थी, लेकिन अगर वहां शांति और स्थिरता नहीं है, तो हमें वहां जाकर व्यवधान नहीं डालना चाहिए। मुर्शिदाबाद में स्थिरता बहुत पहले ही लौट आयी है। मैं वहां जा रही हूं।’ बरहमपुर में जिला समीक्षा बैठक के बाद सीएम मंगलवार को हिंसा प्रभावित धुलियान का दौरा करेंगी। सीएम ने कहा कि मैं उन लोगों को मुआवजा दूंगी जिनके घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

SCROLL FOR NEXT