कोलकाता : भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच प्रशासन ने साफ कहा है कि वर्तमान स्थिति में सतर्क रहने की जरूरत है, पैनिक नहीं होना है। इस स्थिति में अगर कहीं भी खाद्य पदार्थों की जमाखोरी और कालाबाजारी की खबर आती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी। सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को इसे लेकर नवान्न में बैठक भी की थी तथा आवश्यक वस्तुओं को लेकर व्यापार से जुड़े लोगों को सतर्क भी किया था। सीएम की कड़ी चेतावनी के बाद टास्क फोर्स बाजारों का दौरा करेगा। खुदरा बाजारों से लेकर थोक बाजारों का भी दौरा किया जा सकता है। प्रशासन किसी भी हाल में कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं करेगा। नवान्न सूत्रों के मुताबिक रोजमर्रा से जुड़ी चीजों से संबंधित विभागाें को कहा गया है कि कोलकाता से लेकर जिलों तक में कड़ी नजर रखी जाये। अलग अलग टीमें बड़े से लेकर छोटे बाजार का दौरा करेंगी। अलग अलग बाजारों में चीजों के दामों में अंतर पर गौर करने के लिए कहा गया है।