टॉप न्यूज़

राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 30 % कमी आयी

परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने विधानसभा में दी जानकारी

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता : बंगाल में सड़क दुर्घटनाओं में 30% कमी आई है। परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने आज सोमवार को विधानसभा में बीजेपी विधायक शंकर घोष के प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2015 में 17595 दुर्घटनाएं हुई थी। इसमें कमी आई है और अभी दुर्घटनाओं की संख्या 13775 है। मंत्री ने कहा कि सेफ ड्राइव से सेफ लाइफ अभियान से दुर्घटनाओं में कमी आयी है। वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए नीति भी लायी गयी है। रोड सेफ्टी कमेटी बनी है जो कि नियमित बैठकें करती है। पूरे राज्य में यह लागू किया गया है कि कौन से रोड पर कितना वाहन का स्पीड होना चाहिए मगर यह भी सही है कि कुछ लोगों में यह आदत है कि नियम नहीं मानेंगे।

SCROLL FOR NEXT