सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र 9 जून से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के करीब दो सप्ताह तक चलने की संभावना है। सत्र शुरू होने से पहले सदन की कार्यवाही तय करने पर चर्चा व विचार विमर्श के लिए कल 5 जून को विधानसभा में बीए कमेटी की बैठक होगी। विधानसभा के एक अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि बीए कमेटी की बैठक के साथ ही इसी दिन सर्वदलीय बैठक भी बुलायी गयी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले की बैठकों में देखा गया है कि भाजपा की तरफ से कोई भी विधायक इसमें शामिल नहीं हुआ है। उनका तर्क रहा है कि सदन में भाजपा विधायकों को बोलने नहीं दिया जाता है इसलिए बैठक में शामिल होकर कोई फायदा नहीं है जबकि तृणमूल विधायकों का कहना है कि भाजपा रचनात्मक चर्चा में शामिल न होकर केवल हो हल्ला करती है। अब देखना यह होगा कि 5 जून की बैठक में सदन की कार्यवाही पर क्या निर्णय लिया जाता है। स्पीकर ने पहले ही कहा है कि इस बार के सत्र में कई अहम चर्चा हो सकती है। कई बिल आ सकते हैं, वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर हमारे जवानों को धन्यवाद तथा पहलगाम में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष प्रस्ताव लाया जायेगा।