टॉप न्यूज़

लालू के घर गूंजी किलकारी, ममता ने यादव परिवार को दी बधाई

काेलकाता के अस्पताल में राजश्री ने बेटे को दिया जन्म

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर में किलकारी गूंजी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी यादव परिवार को बधाई देने के लिए मंगलवार की सुबह अस्पताल पहुंचीं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!’ इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपति के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ। ममता बनर्जी राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मिलीं और पूरे परिवार को भी बधाई दी। ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बेटे के आगमन की खुशी में शामिल होकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत प्रसन्नता हुई।’

नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने : ममता

अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे को लेकर सूचना दी थी। मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलने आऊंगी और आज मैं पहुंची। मेरे दिल में उनके लिए बहुत स्नेह है और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने। यह बहुत अच्छी खबर है। लालू जी और राबड़ी जी यहां हैं और वे भी बहुत खुश हैं। मैं तेजस्वी के परिवार के लिए शांति और खुशहाली की कामना करती हूं। बिहार में चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मेरी शुभकामनाएं तेजस्वी के साथ हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी और उनकी पत्नी को मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई।

SCROLL FOR NEXT