टॉप न्यूज़

बांग्लार बाड़ी के काम में तेजी लाने का नवान्न ने दिया निर्देश

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बांग्लार बाड़ी योजना के तहत राज्य सरकार ने दूसरी किस्त देने का शुभारंभ कर दिया है। हाल में सीएम ममता बनर्जी ने नार्थ बंगाल के दौरे से प्रशासनिक कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की। वहीं पंचायत विभाग की तरफ से सभी जिलों को साफ कहा गया है कि कौन कौन से लाभार्थी इसे लेकर उत्साहित हैं, कौन काम को आगे बढा रहे हैं इसकी तालिका तैयार करनी होगी। नवान्न सूत्रों के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव डॉ. मनाेज पंत ने पंचायत विभाग के साथ बैठक करके कई अहम निर्देश दिये हैं। सूत्रों के मुताबिक कहा गया है कि केवल डेटा बनाना पर्याप्त नहीं है। इस परियोजना में उन सभी लाभार्थियों तक घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा जो धन प्राप्त करने के बावजूद मकान नहीं बना रहे हैं। नवान्न सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सीमेंट, बालू, ईट इन सभी की समस्या होती है तो तुरंत दूर करना होगा। ब्लॉक स्तर पर पंचायत कार्यालयों को और ज्यादा एक्टिव होना होगा। बांग्लार बाड़ी के काम में तेजी लानी होगी। राज्य भर में 72.10 % लाभार्थियों ने बांग्लार बाड़ी की पहली किस्त खर्च कर दी है। सूत्रों के मुताबिक दूसरी किस्त के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन कई जिलों में अब भी 30% लाभार्थियों ने पहली किस्त के साथ निर्धारित समय पर अपना काम पूरा नहीं किया है। कहीं कहीं लगभग 50% लाभार्थियों ने पहली किस्त मिलने के बाद भी मकानों की नींव से लेकर लिंटर तक का काम पूरा नहीं कराया। वहीं कई जगहों पर बांग्लार बाड़ी योजना के तहत बेहतरीन रिजल्ट सामने आया है। इन सभी की पंचायत विभाग समीक्षा कर रहा है। दूसरी किस्त मिलने के बाद पहली किस्त पाने वाले लाभार्थियों ने भी काम में तेजी लायी है।

SCROLL FOR NEXT