कोलकाता : भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी अपना वादा नहीं निभाया। कोई समझौता नहीं रखा। कभी भी अपनी बात नहीं रखी। भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष रविवार को न्यूटाउन इको पार्क में सुबह की सैर के दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आज तक कोई भी समझौता पूरा नहीं किया है। यह उनका चरित्र है। ऐसा नहीं है कि भारत ने युद्ध विराम की घोषणा कर दी है और अपनी सेना वापस बुला ली है, इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्धकालीन स्थिति के बीच दिलीप घोष ने कहा कि इस समय सभी विपक्षी दल सरकार के पक्ष में हैं। दिलीप का मानना है कि देश के सभी लोग सरकार के फैसले का समर्थन करेंगे।