टॉप न्यूज़

तृणमूल ने दिवंगत विधायक की बेटी अलीफा को कालीगंज से चुनाव मैदान में उतारा

सन्मार्ग संवाददाता

कालीगंज : तृणमूल कांग्रेस ने नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया। अलीफा अहमद तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी हैं, जिनका इस वर्ष फरवरी में निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था। पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘एआईटीसी, अध्यक्ष ममता बनर्जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में, हम 19 जून, 2025 को होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। कालीगंज की उम्मीदवार अलीफा अहमद हैं।’ मतदाता सूची में हालिया संशोधन के बाद कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.5 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। तृणमूल उम्मीदवार अलीफा अहमद ने कहा कि कालीगंज की मिट्टी और यहां के लोगों से मेरे पिता का पुराना संबंध रहा है। मेरे पिता के साथ ही मैं भी यहां के लोगों के लिए काम करती आयी हूं। मैं आत्मविश्वासी हूं, जनता अपनी राय देगी। दीदी के विकासमूलक कार्य को देखते हुए लोग वोट देंगे।

कौन है अलीफा अहमद : नसीरुद्दीन को नदिया में 'लाल साहब' के नाम से जाना जाता था। 'लाल साहब' की बेटी अलीफा अहमद ने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी है और पूर्णकालिक रूप से राजनीति में प्रवेश कर गई हैं। 2011 से राजनीति से जुड़ी हुई है। 2021 के विधानसभा चुनाव में अपने पिता नसीरुद्दीन अहमद के लिए चुनाव प्रक्रिया में शामिल रही। उन्होंने 2018 में नदिया जिला परिषद के लिए तृणमूल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि मेरे पिता मेरी राजनीतिक प्रेरणा हैं। उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर मुझे राजनीति सिखाई। मैं अपने पिता द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए आम लोगों के साथ घुलना-मिलना चाहती हूं।

SCROLL FOR NEXT