टॉप न्यूज़

कश्मीर की स्थिति पर तृणमूल प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने वहां जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और वहां की स्थिति का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में जाकर घायलों की स्थिति का पता लगाया गया। सूत्रों के मुताबिक अब इस रिपोर्ट को सीएम को सौपी जायेगी। सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह रिपोर्ट सौंपी जा सकती है। तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेके ओब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, ममता ठाकुर और मंत्री मानस रंजन भुइयां शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का दौरा किया और केंद्र सरकार पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। सदस्यों ने कहा कि वे पाकिस्तानी गोलाबारी से उत्पन्न मानवीय त्रासदी को देखने के बाद ‘टूटे हुए दिलों’ के साथ लौट रहे हैं। उन्होंने वहां के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट की। पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात को भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था और करीब दो सप्ताह पहले भारी गोलाबारी हुई थी। भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान की ओर से 8 से 10 मई के बीच जम्मू क्षेत्र में तोप, मिसाइल और ड्रोन के जरिए किए गए हमलों में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके बाद तृणमूल का एक प्रतिनिधीमंडल राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में लोगों से मुलाकात की।

SCROLL FOR NEXT