कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में संविधान के प्रावधानों का जिक्र किया है। यहां तक कहा है कि अगर राज्य में स्थिति और बिगड़ती है तो संविधान के अनुच्छेद 356 के प्रावधान केंद्र के लिए खुले हैं। राज्यपाल के इस रिपोर्ट की तृणमूल नेताओं ने निंदा की है। तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि यह रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित है। यह रिपोर्ट किसी काम में नहीं आयेगी। हम इसकी निंदा करते है। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल यह जानते हैं कि स्थिति नियंत्रण में हैं। कुणाल ने आरोप लगाया कि राज्यपाल पॉलिटिकल असाइमेंट पर मुर्शिदाबाद गये थे। उन्होंने कहा, अगर किसी भी तरफ से हमलावर घुसकर उकसाते हैं या घुसपैठिए घुसते हैं तो इसकी जिम्मेदारी बीएसएफ की है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देखते हैं। सीमावर्ती इलाकों का दायित्व बीएसएफ पर है जो कि शाह के मंत्रालय के अधीन है।