टॉप न्यूज़

तृणमूल ने केरल उपचुनाव में पी वी अनवर को उतारा

कोलकाता : बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब केरल में होने जा रहे है उपचुनाव लड़ेगी। रविवार को तृणमूल ने केरल की विधानसभा सीट निलांबुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है। इस सीट पर पार्टी ने पी वी अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। तृणमूल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में 19 जून, 2025 को होने वाले केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पी वी अनवर निलांबुर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं। निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने नीलांबुर के प्रतिनिधि के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और तृणमूल में शामिल हो गये थे। गत जनवरी महीने में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पी वी अनवर का पार्टी में स्वागत किया था। तृणमूल ने मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के बाहर त्रिपुरा, असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके अलावा गोवा में भी फोकस किया है। बता दें कि 19 जून को होने वाले 5 सीटों पर उपचुनाओं में से तृणमूल दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक नदिया की कालीगंज और दूसरी केरल की निलांबुर सीट। इसके अलावा अन्य सीटों जहां उपचुनाव होना है उनमें गुजरात की दो सीटें और पंजाब की एक सीट शामिल हैं। 23 जून को मतगणना है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज 2 जून है।

SCROLL FOR NEXT