टॉप न्यूज़

फर्जी अकाउंट बनाकर महिला को करता था परेशान, फिर जो हुआ...

दक्षिण 24 परगना : डायमंड हार्बर के फलता में विवाहित महिला को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर परेशान किया करता था। डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशन एसपी जोनल मिथुन कुमार दे ने डायमंड हार्बर जोनल कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महिला की शिकायत के बाद किशोर को ओडिशा के कटक से रिमांड पर लाकर कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने अभियुक्त किशोर की जमानत याचिका को खारिज कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। किशोर कई दिनों से फरार चल रहा था। किशोर को फलता थाने की पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और साइबर क्राइम पीएस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद महिला ने पुलिस के कार्यों की सराहना की।

SCROLL FOR NEXT