टॉप न्यूज़

सेकेंड हुगली ब्रिज पर होने जा रहा है स्टे केबल्स का अहम काम

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : व्यस्तम ब्रिजों में से एक सेकेंड हुगली ब्रिज पर अब तक का सबसे बड़ा मरम्मत कार्य जारी है। इस पर तीन फेज में काम की योजना है। पहला फेज का काम पूरा हो चुका है। अब दूसरे फेज की तैयारी चल रही है। इसके तहत कई स्टे केबल्स बदलने की आवश्यकता है। सेकेंड हुगली ब्रिज की मरम्मत कार्य में सबसे अहम है यह दूसरा फेज है। इस दौरान केबल बदला जायेगा। जैसा कि यह केबल स्टे ब्रिज है। अधिकारी के मुताबिक सेकेंड हुगली ब्रिज के स्वास्थ्य परीक्षण के इस बड़े कार्य करने की आवश्यकता महसूस हुई है। ब्रिज के चालू होने के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा मरम्मत कार्य है। छोटे छोटे काम काफी हुए हैं। ब्रिज की डिजाइन में तो किसी तरह का बदलाव नहीं हो रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि होल्डिंग डाउन केबल का कार्य पूरा हो गया है। यह ब्रिज की अंदरुनी कार्य थे। अब जो काम होने जा रहा है वह आने जाने वाले लोगों को दिखेगा। अब स्टे केबल्स बदलने की योजना है। 14 स्टे केब्लस के अलावा और 5 स्टे केबल्स बदलने की योजना पर विचार चल रहा है। जब काम शुरू होगा तो एक लेन लंबे समय तक बंद रहेगी, जबकि शेष लेन पर यातायात जारी रहेगा। रात में 10-12 घंटे के लिए लेन बंद रह सकती है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि यह बड़ा काम जून में शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक सटीक तारीखें तय नहीं है।



SCROLL FOR NEXT