टॉप न्यूज़

इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर 2026 में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

सभी स्टॉलों पर होंगे फायर एक्सटिंग्विशर

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सॉल्ट लेक स्थित सेंट्रल पार्क फेयरग्राउंड में 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर (IKBF) 2026 को लेकर सुरक्षा और अग्नि-निरोधक व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। इस बार बुक फेयर में आग से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी बुक स्टॉलों पर फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। इसके साथ ही फेयरग्राउंड में फायर-फाइटिंग सिस्टम को भी और अधिक मज़बूत किया जाएगा। पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड की ओर से बिधाननगर पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और अन्य संबंधित विभागों के साथ एक कोऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई। मंगलवार को सभी स्टेकहोल्डर्स ने फेयरग्राउंड का निरीक्षण कर ज़मीनी स्तर पर तैयारियों और इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की। इस दौरान प्रवेश-निकास व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, फायर सेफ्टी और भीड़ नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

बिधाननगर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बुक फेयर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने कहा, “पूरे फेयरग्राउंड में CCTV सर्विलांस के साथ व्यापक पुलिस बल तैनात रहेगा। फायर डिपार्टमेंट की ओर से फेयरग्राउंड के भीतर कई फायर टेंडर रखे जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।” उन्होंने आगे बताया कि सभी बुक स्टॉलों को फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध कराए जाएंगे और स्टॉलों पर मौजूद लोगों को इसके इस्तेमाल की बुनियादी ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि किसी भी छोटी घटना को शुरुआती स्तर पर ही काबू में लाया जा सके। गिल्ड के अधिकारियों के अनुसार, बड़े स्टॉलों को अलग से फायर एक्सटिंग्विशर दिया जाएगा, जबकि हर दो छोटे स्टॉलों के लिए एक फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था होगी। इससे पूरे मेले में समान रूप से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के जनरल सेक्रेटरी त्रिदिब चटर्जी ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट द्वारा रजिस्टर्ड वेंडर के माध्यम से ही फायर एक्सटिंग्विशर की सप्लाई की जाएगी, जिससे गुणवत्ता और मानकों से कोई समझौता न हो। गिल्ड और प्रशासन का कहना है कि इस बार सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि लाखों पुस्तक प्रेमी बिना किसी चिंता के इस साहित्यिक महोत्सव का आनंद उठा सकें।

SCROLL FOR NEXT