टॉप न्यूज़

आईआईटी खड़गपुर के छात्र का शव फंदे से लटका मिला

कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर के छात्रावास के एक कमरे में रविवार को बीटेक (तृतीय वर्ष) के एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद आसिफ कमर का शव आईआईटी, खड़गपुर परिसर के मदनमोहन मालवीय हॉल स्थित उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। उसके दोस्तों और छात्रावास अधीक्षक के हवाले से अधिकारी ने बताया कि कमर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष का छात्र था और शनिवार रात से उसका दरवाजा अंदर से बंद था। छात्रावास परिसर स्थित पुलिस चौकी को रविवार सुबह सूचना मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और उन्हें कमर का शव फंदे से लटका मिला। वह बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला था। उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT