घायल युवक का फाइल फोटो 
टॉप न्यूज़

दक्षिण दमदम में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश

युवक के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर लगायी आग, 20 प्रतिशत झुलसा

दमदम : महानगर में दिनदहाड़े एक युवक के शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गयी। घटना नागरेबाजार थानांतर्गत दक्षिण दमदम के वार्ड नं.11 बेदियापाड़ा तारकनाथ कॉलोनी की है। घायल युवक का नाम रंजीत कर्मकार है। उसे 20 प्रतिशत झुलसी अवस्था में आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की कोशिश का आरोप इलाके के पार्षद के करीबी लोगों पर लगा है। घटना को लेकर नागेरबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार घायल रंजीत कर्मकार एक स्थानीय परिवार के दामाद हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात काली प्रतिमा विसर्जन के बाद रंजीत इलाके में खड़े थे, तभी स्थानीय तृणमूल पार्षद के समर्थक सुमन बनर्जी और सुशांत दास समेत कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पास खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर रंजीत के शरीर पर डाल दिया और आग लगाने की कोशिश की। आग लगने से रंजीत का शरीर करीब 20 प्रतिशत झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही नागेरबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित सुशांत दास इलाके में पार्षद का करीबी माना जाता है और लंबे समय से उसका इलाके में दबदबा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुशांत दास को राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते कोई भी उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। घायल रंजीत की सास मना दास ने बताया, ‘मेरे दामाद का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। वह किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं करते थे। फिर भी उन्हें इस तरह जला देने की कोशिश की गई।’ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने दक्षिण दमदम इलाके में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।


SCROLL FOR NEXT