टॉप न्यूज़

खड़गपुर के युवक की झाड़ग्राम में सड़क हादसे में मौत

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के खिदिरपुर इलाके में रहने वाले 18 वर्षीय एक युवक की झाड़ग्राम में हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी है। मृत युवक का नाम शुभ दोलई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह य़ुवक अपने इलाके में आयोजित गाजन उत्सव का निमंत्रण देने के लिए झाड़ग्राम के जामबनी में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। उसी दौरान उस युवक की बाइक झाड़ग्राम सीमा के पास ही एक तेज रफ्तार बस से टकरा गयी। जिससे उस युवक की मृत्यु हो गयी है। घटना के बारे में खबर मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम जिला अस्पताल में भिजवा दिया है। युवक की मौत से उसके इलाके में शोक व्याप्त हो गया है।

SCROLL FOR NEXT