सन्मार्ग संवाददाता
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूर्व मिदनापुर जिले के रामनगर निवासी सूरज मंडल के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात लालगढ़ थाना की पुलिस इलाके में नियमित नाकाचेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। जब पुलिस ने उससे सवाल पूछे, तो वह गोलमोल जवाब देने लगा और घबराया हुआ नजर आया। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई।
पिस्टल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने शुरुआत में टालमटोल किया, लेकिन पुलिस को शक है कि वह किसी संगठित अपराध या बड़ी साजिश में शामिल हो सकता है। इसी के मद्देनज़र पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
बुधवार को पुलिस ने सूरज मंडल को झाड़ग्राम जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार लेकर कहां जा रहा था और उसका मकसद क्या था।
लालगढ़ थाना के अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी संभावित अपराध को समय रहते रोकने में सहायक सिद्ध हुई है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि युवक के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं और हथियार की सप्लाई कहां से हुई थी।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।