टॉप न्यूज़

'जज करने से पहले पछताओगे...' Neha Kakkar ने क्यों दिया ऐसा बयान

आयोजक ने पैसे लेकर किया छल, बैंड को नहीं मिला खाना

मेलबर्न - पिछले दिनों नेहा कक्कड़ अपने एक मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थी। इसी वजह से नेहा को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। नेहा उस दिन जैसे ही स्टेज पर पहुंची ऑडियंस गो बैक के नारे लगाने लगी। इसके बाद वह स्टेज पर ही रोने लगी।

क्या सिर्फ आर्टिस्ट ही मर्यादा में रहेंगे और ऑडियंस नहीं - टोनी कक्कड़

इसके बाद नेहा ने सबसे शांत रहकर उनकी बात सुनने की अपील की। नेहा ने रोते हुए सबसे कहा कि उन्होंने कभी किसी को इंतजार नहीं कराया लेकिन आज ऐसा हो गया है जिसकी वजह से वह शर्मिंदा हैं और सबसे माफी मांग रही हैं। इस पूरे वाक्या के बाद नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने भी अपनी बहन को सपोर्ट किया और बताया कि उन्हें किस वजह से आने में देर हुई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा​ कि,"क्या सिर्फ आर्टिस्ट ही मर्यादा में रहेंगे और ऑडियंस नहीं ?"

क्या कहा नेहा कक्कड़ ने ?

इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट भी किया। नेहा ने पोस्ट कर लिखा-'उन्होंने कहा कि मैं 3 घंटे लेट थी। लेकिन क्या किसी ने एख बार भी ये पूछा कि मेरे साथ क्या हुआ। उन्होंने मेरे और बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बात की तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसो को नुकसान पहुंचे। मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली। लेकिन अब मेरा नाम सामने आ रहा है तो मुझे बोलना ही होगा।'

ऑर्गेनाइजर मेरा पैसा लेकर भाग गए - नेहा कक्कड़

नेहा ने आगे कहा,'क्या आप जानते हैं मैंने मेलबर्न ऑडियंस के लिए बिल्कुल फ्री में काम किया। ऑर्गेनाइजर मेरा पैसा लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं मिला। मेरे पति और उनके दोस्त गए और उन्होंने सबको खाना खिलाया। इस सब के बावजूद हम लोग स्टेज पर गए और परफॉर्म किया वो भी बिना आराम किए क्योंकि मेरे फैंस वहां इंतजार कर रहे थे।'

SCROLL FOR NEXT