टॉप न्यूज़

'ईद की सेवइयां ​खिलाओगे ...होली की गुझिया भी खानी होगी' - संभल के सीओ का नया बयान हो रहा है वायरल

भाईचारा बनाए रखने की अपील

लखनऊ - संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। 'साल में 52 जुम्मे, एक दिन होली' वाले बयान के बाद अब उन्होंने नया बयान दिया है। पीस कमेटी की मीटिंग में अनुज चौधरी ने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां ​खिलाना चाहते हैं तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी। वह गुझियां खाएं, हम सेवइयां खाएं लेकिन यहा दिक्कत ये हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है पर दूसरा नहीं। फिर यहां भाई चारा खत्म हो जाता है। भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।

क्या कहा सीओ अनुज चौधरी ने ?

सीओ अनुज चौधरी ने यह बयान तब दिया जब 26 मार्च बुधवार को सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस मीटिंग में हिंदू और मु​स्लिम समुदाय से जुड़े लोग शामिल थे। रामनवमी और ईद के मौके पर शांति बनी रही इसको लेकर इस मीटिंग का आयोजन किया गया था। इसी मीटिंग में अनुज चौधरी ने यह भी कहा कि अगर मेरा पिछला बयान गलत था तो लोग कोर्ट क्यों नहीं गएं। वह कोर्ट जाते और मुझे सजा करवाते।

क्या हुआ बैठक में ?

आपको बता दें कि आज थाना कोतावाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में सभी पक्षों के लोग मौजूद थे। बैठक में लोगों को अवगत कराया गया कि कहीं भी नमाज रोड पर अदा नहीं की जाएगी। परंपरागत तरीके से नमाज म​स्जिदों में पढ़ी जाएगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि लाउडस्पीकर अनावश्यक रूप से नहीं बजाएं जाएंगे।

SCROLL FOR NEXT