कोलकाता - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। योगी आदित्यनाथ के ऊपर बन रही यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर बेस्ड है।
इस फिल्म के ऐलान के साथ ही इसका पहला लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ का रोल अनंत जोशी नीभा रहे हैं। वह योगी आदित्यनाथ के लुक में एकदम परफेक्ट लग रहे हैं। मोशन पोस्टर में अनंत जोशी भगवा कलर के कपड़े पहने हुए हैं। फिल्म के पोस्टर में अनंत जोशी के हाव-भाव उनके किरदार के तौर पर एक दम सटीक और शानदार लग रहे हैं।
रवींद्र गौतम कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
अजय:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है। इसमे अनंत जोशी के अलावा दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा अहम किरदार में नजर आऐंगे।
पांच भाषाओं में आएगी फिल्म
इस फिल्म का टाइटल योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह से इंस्पायर है। यह फिल्म पांच भाषाओं में आएगी। जिसमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल है। इस फिल्म के निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा कि,'ये मूवी देश के युवाओं को इंस्पायर करेगी। ये उत्तराखंड के एक दूर गांव में रहने वाले लड़के की असाधारण कहानी लोगों के सामने लेकर आएगी। जो भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश का वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं।'