नई दिल्ली - यशस्वी जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं, जिसे आंकड़े भी साबित करते हैं। उन्होंने पिछले 5 आईपीएल मुकाबलों में से चार में अर्धशतक जमाए हैं। अब आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में भी उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद की जा रही है। जायसवाल 2000 आईपीएल रन के आंकड़े के बेहद करीब हैं और इस मैच में वह यह मील का पत्थर पार कर सकते हैं।
यशस्वी के पास सचिन को पीछे करने का मौका
यशस्वी जायसवाल ने अब तक 61 आईपीएल मैचों में 60 पारियों में कुल 1914 रन बनाए हैं। वे 2000 रन के आंकड़े से सिर्फ 86 रन दूर हैं। अगर वह आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में या फिर राजस्थान रॉयल्स के अगले मुकाबले में 86 रन बना लेते हैं, तो वे एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में 2000 रन 63 पारियों में पूरे किए थे। ऐसे में जायसवाल के पास मौका है कि वे अगली दो पारियों में यह आंकड़ा छूकर 62 पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनें और इस मामले में सचिन से आगे निकल जाएं।
साल 2020 से आईपीएल में खेल रहे हैं यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2020 में की थी और तब से अब तक वह 61 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1914 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम दो शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 223 चौके और 81 छक्के लगाए हैं।
8वें नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल टीम के पास सिर्फ 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.633 है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं। पॉइंट्स टेबल में वह इस समय 8वें स्थान पर है।