टॉप न्यूज़

डब्ल्यूपीएल की तारीखों का ऐलान, नीलामी में दीप्ति शर्मा को मिले तीन करोड़ 20 लाख

यूपी वारियर्स ने ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल कर दीप्ति शर्मा को तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।

नई दिल्लीः महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की डुगडुगी बज चुकी है। जहां बृहस्पतिवार को डब्ल्यूपीएल की तारीखों का ऐलान कर दिया गया, वहीं खिलाड़ियों की नीलामी भी हुई।

दीप्ति शर्मा को बृहस्पतिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में यहां अच्छी रकम मिली है जिन्हें यूपी वारियर्स ने ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करके तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।

मुंबई इंडियंस ने पिछले साल संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर को तीन करोड़ रुपये में खरीदा है।

मेग लैनिंग 1 करोड़ 90 लाख व सोफी डेवाइन दो करोड़ में बिकीं

ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को यूपी वारियर्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा जबकि गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। वॉरियर्स के पास नीलामी के लिये 14 करोड़ 50 लाख रुपये का पर्स था। उन्होंने एक बार फिर ‘राइट टू मैच’ कार्ड का इस्तेमाल करके इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्सेलेटन को 85 लाख रुपये में खरीदा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को नहीं मिला कोई खरीदार

दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा जबकि गुजरात ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 60 लाख रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को कोई खरीदार नहीं मिला ।

नवी मुंबई-वडोदरा में 9 जनवरी से 5 फरवरी तक डब्ल्यूपीएल 2026

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का चौथा चरण नौ जनवरी से नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित किया जाएगा। आमतौर पर फरवरी–मार्च की विंडो में होने वाली इस लीग को सात फरवरी से शुरू होने वाले पुरुषों के टी20 विश्व कप के कारण इस साल आगे बढ़ा दिया गया है।

डब्ल्यूपीएल अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने यहां नीलामी के पहले भाषण में घोषणा की, ‘आगामी डब्ल्यूपीएल नवी मुंबई में खेली जाएगी और फाइनल वडोदरा में आयोजित होगा। ’ लीग एक बार फिर कारवां मॉडल में खेली जाएगी। टूर्नामेंट का पहला चरण डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा जहां इस महीने की शुरुआत में भारत ने महिला वनडे विश्व कप जीता था। उसके बाद मुकाबले वडोदरा में होंगे और पांच फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल के अभी तक तीन चरण खेले गए हैं जिसमें मुंबई इंडियंस मौजूदा चैंपियन है।

SCROLL FOR NEXT