टॉप न्यूज़

चैथम सॉ मिल में वर्कर्स कमेटी की बैठक

उम्मीदवारों का चयन श्रमिक हितों और अनुभव के आधार पर

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : चैथम सॉ मिल में आगामी 28वें वर्कर्स कमेटी चुनाव को लेकर भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस फेडरेशन (INTUC) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अंडमान निकोबार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के क्रियाशील अभियान समिति के अध्यक्ष टीएसजी भास्कर ने एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वर्कर्स कमेटी के चुनावी प्रक्रिया, उम्मीदवारों के चयन और श्रमिक हितों के प्रति प्रतिबद्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। टीएसजी भास्कर ने कहा कि उम्मीदवारों का चयन केवल राजनीतिक विचारधारा के आधार पर नहीं, बल्कि श्रमिक हितों की सेवा, अनुभव, समर्पण और ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्कर्स कमेटी का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा, उनके कल्याण और उनके हितों के लिए सुचारू और निष्पक्ष तरीके से काम करना है। भास्कर ने बैठक में चयनित उम्मीदवारों से संवाद करते हुए उन्हें आग्रह किया कि वे कार्यकाल में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ श्रमिकों की सेवा करें। उन्होंने उम्मीदवारों को याद दिलाया कि वर्कर्स कमेटी में एकता, अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी का होना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव में सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता का उपयोग करके श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें।

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. उस्मान, फॉरेस्ट लेबर यूनियन के महासचिव पी. कन्नन, कांग्रेस नेता ईश्वर राव और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। उन्होंने भी चयनित उम्मीदवारों को प्रेरित किया और उनसे वादा लिया कि संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा और उनकी मार्गदर्शन में काम करेगा। बैठक में उम्मीदवारों के चयन के दौरान चर्चा हुई कि किस प्रकार से वर्कर्स कमेटी मिल में श्रमिक हितों की आवाज बने, उनके कल्याण के लिए योजनाओं को लागू किया जाए और मिल की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए। नेताओं ने जोर दिया कि चयनित उम्मीदवारों को न केवल श्रमिकों की समस्याओं को समझना होगा, बल्कि उन्हें उनके समाधान के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने होंगे। अंततः बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चयनित उम्मीदवार मिल के सभी श्रमिकों के हितों के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। टीएसजी भास्कर ने इस अवसर पर कहा कि एक सशक्त और अनुभवपूर्ण वर्कर्स कमेटी ही मिल के विकास और श्रमिकों के कल्याण की गारंटी है।

SCROLL FOR NEXT