टॉप न्यूज़

दीदी के आशीर्वाद से आईटी कर्मी से विधायक पद तक पहुंचीं हूं : अलीफा

कालीगंज के लोगों का भरोसा टूटने नहीं दूंगी : अलीफा

कोलकाता : कालीगंज से नवनिर्वाचित तृणमूल विधायक अलीफा अहमद को स्पीकर विमान बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में विधायक पद की शपथ दिलायी। उन्होंने विधायक से अपना कार्य बेहतरीन तरीके से करने की आशा व्यक्त की है। स्पीकर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे सदन की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। वे विधानसभा की गरिमा बनाए रखेंगी। वहीं अलीफा ने शपथ लेते ही तय किया कि वह तमन्ना के परिवार से मिलेंगी। कालीगंज के लोगों का भरोसा बनाये रखेंगी। अलीफा ने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद दिया। अलीफा ने कहा कि एक साधारण आईटी कर्मी से लेकर इस चेयर तक पहुंचाने के लिए दीदी को धन्यवाद। उनके आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंची हूं। साथ ही कालीगंज की जनता को ढेरों धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर आस्था जतायी है। मैं उनका भरोसा कभी टूटने नहीं दूंगी। उन्होंने कहा कि आज उनके लिए गर्व का दिन है। अपने पिता के अधूरे कार्य को पूरा करने का उनका लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि 38 साल की अलीफा अहमद आईटी कर्मी रही हैं और कोलकाता में कंपनी में काम करती थीं। बता दें कि टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद (लाल) के निधन से कालीगंज सीट खाली हुई थी। तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर उनकी बेटी अलीफा को उम्मीदवार बनाया। अलीफा ने भारी मतों से जीत हासिल की। इसी बीच जिस दिन रिजल्ट की घोषणा हुई, कालीगंज में ही बमबाजी में तमन्ना नामक एक बच्ची में मौत हो गयी। इस दुखद घटना से राजनीतिक उबाल मच गया। सवाल उठ रहा था कि अलीफा अहमद अभी तक तमन्ना के पीड़ित परिवार से क्यों नहीं मिलीं। अलीफा ने कहा कि वह अब तमन्ना के परिवार से मिलेंगी। इस दिन शपथ समारोह में मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम, चंद्रिमा भट्टाचार्य, जावेद खान, मलय घटक, सुजीत बाेस, प्रदीप मजुमदार, उज्ज्वल विश्वास, चीफ व्हीप निर्मल घोष, डिप्टी चीफ व्हीप देवाशीष कुमार, विधायक अशोक देब सहित कई विधायक मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT