नई दिल्ली - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा वनडे रैंकिंग में किए गए वार्षिक अपडेट के बाद इंग्लैंड की 2027 वनडे विश्व कप में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। 2019 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम अब 84 रेटिंग अंकों के साथ श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी नीचे खिसककर आठवें पायदान पर आ गई है। 4 मई 2024 से 5 मई 2025 के बीच खेले गए 14 वनडे मैचों में इंग्लैंड सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी, और उसका जीत-हार अनुपात महज 0.272 रहा, जो केवल नेपाल (0.200) और बांग्लादेश (0.142) से थोड़ा बेहतर है। इसी कारण इंग्लैंड की विश्व कप में जगह बनाने की संभावना पर संकट गहरा गया है।
14 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
2027 वनडे विश्व कप में कुल 14 टीमें भाग लेंगी। मेज़बान होने के कारण जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। हालांकि, नामीबिया सह-मेज़बान होने के बावजूद सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकता क्योंकि यह सुविधा सिर्फ ICC के पूर्ण सदस्य देशों को ही मिलती है, और नामीबिया अभी फुल मेंबर नहीं है। इनके अलावा, ICC वनडे रैंकिंग में टॉप 8 टीमों को 31 मार्च 2027 की कट-ऑफ तारीख के आधार पर टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिलेगा। इस वक्त इंग्लैंड आठवें स्थान पर है और सिर्फ एक रेटिंग अंक के मामूली अंतर से वेस्टइंडीज (83 अंक) से आगे है, जो नौवें पायदान पर है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होंगे 3 वनडे मैच
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है। अगर वेस्टइंडीज इस सीरीज में इंग्लैंड को चौंकाने में कामयाब रहता है, तो इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक सकती है। इससे 2027 वनडे विश्व कप में उसकी सीधी एंट्री और भी मुश्किल हो जाएगी। यदि इंग्लैंड शीर्ष आठ में अपनी जगह नहीं बना पाया, तो उसे पहली बार विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेना पड़ेगा। वेस्टइंडीज को भी 2023 में इसी तरह क्वालीफायर खेलना पड़ा था और तब वे पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम अपने नए कप्तान हैरी ब्रूक की अगुवाई में प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई, तो उसके लिए रास्ता और कठिन हो सकता है।